South Africa and India will vie for the world number one ranking again when they meet in a six-match one-day international series, starting at Kingsmead . South Africa are on top of the International Cricket Council one-day rankings by a slender one point from India. With the points adjusted after each match, there is the potential for the number one position to change from match to match. But South African coach Ottis Gibson is less concerned about the rankings than the long-term goal of winning the 2019 Cricket World Cup in England.
भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका के डरबन के किंग्समीड मैदान में मेज़बान टीम के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में बेशक रिकार्ड अच्छा न रहा हो लेकिन टीम वनडे में पिछले लगभग दो साल के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत लगातार नौंवी सीरीज़ जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।भारत को दक्षिण अफ्रीका से छह वनडे की सीरीज़ खेलनी है जिसका पहला मैच डरबन में एक फरवरी को खेला जाएगा। भारत को इससे पहले मेज़बान टीम से टेस्ट सीरीज़ में 1-2 से पराजय का सामना करना पड़ा था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका से जोहानसबर्ग में तीसरा टेस्ट जीतकर अपना मनोबल ऊंचा कर लिया है। भारत ने जून 2016 से अब तक लगातार आठ वनडे सीरीज़ जीती हैं। हालांकि टीम इंडिया को पिछले वर्ष इंग्लैंड में चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन यह बहुराष्ट्रीय टूनार्मेंट था।